Posts

Showing posts with the label Sant Ravidas

क्या इस दुनिया का अंत हो जाएगा कोरोना वायरस की चपेट में आने से या कोई है जो इससे हमें बचा सके।

Image
जाने किन-किन लोगो ने बता दिया था इस विनाशकारी समय के बारे मे और साथ ही ये भी बताया कि ऐसे मिलेगा हमे इससे छुटकारा।  आज जो भी दिन हम देख रहे हैं इसकी भविष्यवाणी लगभग 400 साल से भी ज्यादा पहले हो गई थी। इस बारे में भी बताय था कि दुनिया का अंत होने की संभावनाएं बन जाएगी परंतु एक सत्ता उसे जीवित रखने में कामयाब होगी। हम बात कर रहे हैं फ्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की जिन्होंने अपनी भविष्यवाणी में इन सभी चीजों का पहले से ही उल्लेख कर दिया था। और जैसा कि आप देख भी रहे होंगे यह सभी भविष्यवाणी आज सच साबित हो रही है। यही भविष्यवाणी बाबा जयगुरुदेव जी ने अपनी सहकारी पत्रिका में भी वर्णन किया था और उस समय बताया की आज 7 सितंबर 1971 को वह संत पूरे 20 वर्ष का हो चुका है। वह व्यक्ति मानव इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति बनेगा उसे जनता का इतना बडा समर्थन प्राप्त होगा आज तक किसी को नही मिला वह महापुरूष नए सिरे से विधान को बनाएगा और विशव के सभी देशो को लागू होगा उसकी एक भाषा होगी उसका एक झंडा होगा। उस सन्त की अध्यक्षता मे कलयुग में भी सतयुग जैसा माहौल आयेगा।  इ...